पटना : शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड, चेन्नई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कंपनी का एकरारनामा (एग्रीमेंट) तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया और साथ ही इसे काली सूची में भी डाल दिया है।
इस कार्रवाई के पीछे की वजह सक्षमता परीक्षा 2024 के दौरान परीक्षा एजेंसी द्वारा की गई कई गड़बड़ियों को बताया गया है। शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा में प्रश्न पत्रों की पुनरावृत्ति की और अन्य गड़बड़ियाँ कीं, जिसके कारण परीक्षा के पूरे आयोजन पर सवाल उठे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में संबंधित परीक्षा एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसके बाद, शिक्षा विभाग ने परीक्षा एजेंसी से स्पष्टीकरण भी मांगा था।
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि एजेंसी द्वारा भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए क्वेश्चन कोड में भी बदलाव किया और सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की। इसके अलावा, प्रश्नों की पुनरावृत्ति के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
परीक्षा एजेंसी M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड द्वारा पर्याप्त तकनीकी और मानव संसाधन व्यवस्था नहीं की गई, जिस कारण इस एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। अब, एजेंसी का एकरारनामा रद्द कर दिया गया है और इसे काली सूची में डाल दिया गया है।