मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट गए हैं। बिहार सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को कितना पहुंचा रही है, नीतीश कुमार हर दिन अपने विभाग के मंत्रियों के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करा कर जानकारी देते हैं। आज सूचना भवन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने अपने विभाग में हो रहे काम और आगे होने वाले काम को लेकर जानकारी दी।
इस दौरान जमा खा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि, बिहार सरकार अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाएगी। ताकि बच्चों की पठन-पाठन में किसी तरह की समस्या ना हो। जमा खा ने बताया कि, साल 2024-25 में विद्यालय के निर्माण हेतु कैबिनेट ने स्वीकृती दे दी है। नालंदा, जमुई, कैमूर जिलों में अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि, 12 जिलों में आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी 13 विद्यालयों के संचालन के लिए शैक्षणिक पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है। शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक पर 481 पदों पर बहाली होगी।
बांग्लादेश क्राइसिस पर बोले पप्पू यादव – ये भारत को कमजोर करने की बाहरी साजिश
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार साम्प्रदायिक सद्भाव और सामाजिक सौहार्द सहित अल्पसंख्यकों की उचित भागीदारी, शिक्षा तथा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, मदरसा आधुनिकीकरण, उर्दू भाषा के विकास तथा अल्पसंख्यक संस्थाओं को सक्षम बनाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मुस्लिम समाज को लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने ठगा है। यह ‘एमवाई’ समीकरण पार्टी का नाम देकर प्राइवेट कंपनी चलाते है।