BPSC ने 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का निर्णय लिया था। लेकिन इस निर्णय के बाद आयोग ने यह तय किया है कि अब 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों के फीडबैक के आधार पर ही निगेटिव मार्किंग की जाएगी। जिससे कही न कही अभ्यर्थियों को राहत की सांस मिलने वाली है। पहले आयोग ने ऐसा तय किया था कि पीटी परीक्षा के 150 प्रश्नों में से 50 कठिन प्रश्न दो-दो अंक के होंगे और गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी यानी अंक कटेगा। लेकिन अब आयोग निर्णय बदल कर यह तय किया है कि अभ्यर्थियों से 68 वीं बीपीएससी के आवेदन निकाले जाने के दौरान ही उनसे निगेटिव मार्किंग के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। उसी आधार पर यह तय होना है कि निगेटिव मार्किंग होगा या नहीं।