बिहार पुलिस ने एक त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर इस गिरोह के 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गयी 7 बाइक, एक देसी कट्टा और गोली के अलावा बाइक और कार का लॉक तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खतरनाक औजार भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधी:
- विश्वास रावत (हथुआ थाना क्षेत्र, सोहागपुर गांव)
- आकाश कुमार (हथुआ थाना क्षेत्र, सोहागपुर गांव)
- इबादत हुसैन (बरी ईसर गांव)
- शशि कुमार (कुसौंधी टोला सतुआड़ा)
- राहुल कुमार (हथुआ थाना क्षेत्र, सोहागपुर गांव)
- राहुल कुमार पटेल (हथुआ पाठक टोली)
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने इस गिरोह का उद्भेदन करने के बाद इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
एसपी ने बताया कि 24 फरवरी को मीरगंज शहर में एक बाइक चोरी की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी विश्वास रावत को चोरी की बाइक और एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने विश्वास रावत की निशानदेही पर 5 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने छापेमारी दल में शामिल पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की और बेहतर कार्य के लिए रिवार्ड देने की बात कही।
मीरगंज पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों में विश्वास रावत पर शराब तस्करी और राहुल कुमार पटेल पर छेड़खानी व मारपीट का केस दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के अलावा अन्य लोगों पर दर्ज अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।