केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। बिहार में अलग अलग जगहों पर उनके कार्यक्रम होने हैं। इस बीच अमित शाह की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। अमित शाह की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए बिहार में तो तैयारी है ही, भारत-नेपाल सीमा पर भी विशेष बैठक हुई है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि लौरिया में अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर वाल्मीकिनगर बॉर्डर को सील कर दिया जाए। यह सीलिंग शुक्रवार 24 फरवरी से शनिवार 25 फरवरी की शाह 6 बजे तक के लिए होगी।
जांच की पूरी व्यवस्था
अमित शाह की सुरक्षा के मद्देनजर आस पास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वैसे तो होटल, लॉज, गेस्ट हाउस में पहले से ही ठहरने वालों की डिटेल रखना अनिवार्य है। लेकिन अभी इसको लेकर विशेष सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है कि कोई चूक की गुंजाइश न हो। भारत-नेपाल सीमा तो सील हो चुकी है लेकिन भारतीय हिस्से में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।