पटना में BMP जवान के अपहरण मामले ने एक नया मोड़ लिया है। इस मामले का तार छपरा में में एक व्यवसायी से हुए सोना लूटकांड से जुड़ा है। दरअसल जिस BMP जवान शशिभूषण सिंह के अपहरण की बाते हो रही थी असल में उसका अपहरण हुआ ही नहीं था। बल्कि छपरा पुलिस ने उसे एक लूटकांड में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया हुआ है। बता दें कि शशिभूषण सिंह की पत्नी ने बीते दिन उसके पति के अपहरण होने का मामला पटना के रुपसपुर थाने में दर्ज कराया था।
लूटकांड का मास्टर माइंड निकला BMP जवान शशिभूषण
दरअसल 5 सितम्बर को छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में यूपी के बरेली के रहने वाले एक स्वर्ण व्यवसाई को अग़वा कर उससे 5 लाख रुपया नगद और 60 लाख के सोने की लूट की गई थी। उसके बाद उसे आरा के पास रिहा कर दिया गया था। व्यवसासी ने पुलिस में शिकायत करते हुए बतया कि अपराधी वर्दी में थे। उन्होंने जांच के नाम पर उसकी गाड़ी रुकवाई और फिर उसे अगवा कर सारा पैसा और सोना लूट लिया। मोबाईल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने इस मामलें में शामिल बीएमपी जवान शशिभूषण सिंह को गिरफ्तार किया। बाद में इस अपराध में शामिल एक और बीएमपी जवान पंकज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।