मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज एनडीए की बड़ी बैठक हो रही है। सुबह 11:00 से सीएम आवास नेक संवाद में यह बैठक होगी। बैठक में जदयू, भाजपा, हम के साथ चिराग पासवान की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक के दौरान पार्टी के सभी विधायक, सांसद के अलावा विश्व सूत्री के सदस्य और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इसके अलावा बिहार NDA गठबंधन से जुड़े केंद्रीय मंत्री भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
RJD नेता का गिरिराज सिंह पर पलटवार, बोले-कपड़ा नहीं, लफड़ा मंत्री हैं
इस बैठक में कई लक्ष्य तय किए जाने हैं। एनडीए के घटक दलों ने 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने की सहमति तो दे दी है लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार बिहार में कैसे बने इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में एजेंडा तय किया जाना है कि सरकार के कामकाज को कैसे जनता के बीच रखा जाए। आज की इस बैठक में बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर भी चर्चा की जाएगी।