गया-गोमो रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल रेल पटरी से लदी एक मालगाड़ी इस रेलखंड से गुजर रही थी। हीरोडीह के पास मालगाड़ी पर लदी लोहे की पटरियां अचानक बाहर निकल गई। जो दूसरी मालगाड़ी में जा टकराई। हालांकि दूसरी मालगाड़ी के ड्राइवर ने भी सूझ – बुझ के दिखाते हुए रेल को सही समय पर रोक लिया। गनीमत ये रही इस दौरान कोई यात्री ट्रेन यहां से नहीं गुजर रही थी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, चुनाव लड़ने पर भी लग सकती है रोक
परिचालन बाधित
मालगाड़ी पर लदी पटरियां गिरकर इधर-उधर बिखर गई और कुछ दूसरे मालगाड़ी से जा टकराईं। जिस कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। कई ट्रेंने जिन्हें इस रूट से गुजरना है वो जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेनों का परिचल पुन: शुरू करने की तैयारी चल रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।