बिहार से बड़ी संख्या में लोग रोजगार और नौकरी के लिए सऊदी अरब जाते हैं। अब रोजगार और नौकरी के लिए सऊदी अरब जाने वालों को वहां की सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब सऊदी अरब जाने से पहले पुलिस रिपोर्ट नहीं देनी होगी। सऊदी अरब की सरकार ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है। यूपी-बिहार, तेलंगाना और केरल से सऊदी अरब जाने की इच्छा रखने वालों से सऊदी अरब सरकार उनके वीजा आवेदन के साथ पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र नहीं मांगेगी।
दूतावास ने जारी की जानकारी
भारत में सऊदी अरब के दूतावास ने यह जानकारी दी है। दूतावास के अनुसार भारत और सऊदी अरब के बीच सशक्त संबंधों एवं रणनीतिक साझीदारी के मद्देनज़र शाही सरकार ने रोज़गार के लिए आने वाले भारतीय नागरिकों को यह छूट दी है। अब किसी भी नागरिक को सऊदी अरब आने के लिए पीसीसी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूतावास का कहना है कि यह निर्णय दोनों देशों के संबंध और मजबूत करने के लिए लिया गया है। गौरतलब है कि यूपी-बिहार से हजारों लोग हर साल सऊदी अरब में नौकरी और रोजगार के लिए जाते हैं। जाने से पहले वहां का वीजा लेने के लिए पुलिस की रिपोर्ट भी लगानी होती है।