लालू यादव कई सालों से कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ऐसे बंधे हैं कि वो जेल और अस्पताल के बीच अटक गए हैं। लालू यादव की सेहत लगातार गिरी है। परिवार उन्हें देश से बाहर इलाज को लेकर जाना चाहता है लेकिन उसकी मंजूरी मिल नहीं रही थी। चारा घोटाले के दोषी करार दिए गए लालू यादव का Passort जब्त है। लेकिन अब उन्हें इस मामले में राहत मिल गई है।
पासपोर्ट देने पर राजी कोर्ट
CBI की विशेष अदालत ने लालू यादव के जब्त पासपोर्ट को जारी करने पर सहमति जताई है। लालू यादव अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराना चाहते हैं क्योंकि उसकी वैलिडिटी समाप्त हो गई है। लेकिन पासपोर्ट जब्त होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। लेकिन अब सीबीआई कोर्ट के निर्देश के बाद यह समस्या नहीं होगी।
किडनी की इलाज के लिए जाएंगे Singapore
लालू यादव अब कोर्ट से राहत मिलने के बाद सिंगापुर जाएंगे। लालू यादव की किडनी में परेशानी है और उसका इलाज वहीं कराएंगे। फिलहाल लालू यादव चारा घोटाले के अलग अलग मामलों में सजा पाने के बाद भी जमानत पर हैं। सिंगापुर में लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) रहती हैं। रोहिणी पिछले कुछ महीनों में बिहार और देश की राजनीति में गहरी दिलचस्पी ले रही हैं।