बिहार की राजधानी पटना में कथित नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जांच एजेंसी गिरफ्तार अभ्यर्थियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार एक अभ्यर्थी ने बयान सामने आया है। मामले में, आरोपी अनुराग यादव ने जांच एजेंसी की पूछताछ में बताया है कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ, वही परीक्षा में आया और 100 प्रतिशत वही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे। अनुराग ने पुलिस को बताया है कि उसके चाचा के माध्यम से उसे प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ था। जिसे उसने रात भर में याद किया था।
दूसरी तरफ, NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के मामले में शिक्षा मंत्रालय ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।
इससे पहले आर्थिक आपराध इकाई के द्वारा ग्यारह अभ्यर्थियों और उनके अभिभावक को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। पूछताछ के लिए 18 और 19 जून का वक्त दिया गया था। 18 जून को पूछताछ में शामिल होने के लिए कोई अभ्यर्थी जांच एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचा था। जबकि, 19 जून को दो छात्राएं पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंची। दोनों छात्राओं के लिए साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे। विशेष टीम ने दोनों से अलग-अलग कमरे में करीब 3 तीन घंटे तक पूछताछ की।
जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस के बाद भी नौ अभ्यर्थी पूछताछ में शामिल होने के लिए ईओयू के दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में समझा जा रहा है कि अब जांच एजेंसी आगे की कार्रवाई करेगी। सूत्रों के अनुसार पटना से दो सदस्यों की टीम दिल्ली पहुंच गयी है। ये टीम जले हुए प्रश्न पत्र से मिले कोर्ड के आधार पर एनटीए कार्यालय से मिले प्रश्न पत्र का मिलान कर मूल प्रश्न पत्र प्राप्त करेगी। इस टीम में एक डीएसपी और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं।