खबर राजधानी पटना से है जहां ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। पटना में दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्देनजर शहर की कई सड़कों पर वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं कई रूट पर बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री का बोर्ड टंगा रहेगा। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि ट्रैफिक में 1000 जवान है और लाइन से 500 अतिरिक्त जवान की मांग की गई है। इनकम टैक्स से डाक बंगला चौराहा तक सभी गदियोंन का परिचालन बंद रहेगा।
9 से 11 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा मेला के मद्देजनर प्रशासन ने पटना आने-जाने वालों और पूजा पंडाल घूमने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। पटना में इस साल 389 बड़े पूजा पंडाल बनाए गए हैं जबकि छोटे पंडालों की संख्या हजार से भी ऊपर है। 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे। तीन दिनों तक दीदारगंज की ओर से भारी वाहन (बस और ट्रक) को भी पटना शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
हरियाणा में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार ‘EVM’ !
ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने बताया कि 9 से 11 अक्टूबर तक प्रतिबंध लागू रहेंगे। विसर्जन के दौरान 12 अक्टूबर को भी कई जगहों पर मार्ग परिवर्तित रहेगा। डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर और कोतवाली के आसपास यातायात में भारी बदलाव किया गया है। नेहरू पथ से पटना जंक्शन, पुरानी न्यू बाईपास जाने वाले वाहनों को डाकबंगला नहीं जाने दिया जाएगा।