[Insider Live]: बिहार में आज शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने 173 दारोगा और इंस्पेक्टर का तबादला किया है। मुख्यालय द्वारा जारी पत्र में 43 अवर निरीक्षक, 126 सहायक अवर निरीक्षक यानी एएसआई और 4 इंस्पेक्टर का तबादला किया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided