[Insider Live]: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मंगलवार को राजधानी पटना समेत 18 जिले जम्मू से ज्यादा सर्द रहे। यहां का न्यूनतम तापमान जम्मू से भी कम रहा। वहीं, आज और कल बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है।
जम्मू का न्यूनतम पारा 9.8, गया सबसे सर्द रहा
जम्मू का न्यनूतम तापमान मंगलवार को 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, गया का 7.5 डिग्री और नालंदा के हरनौत का तापमान 7.5 डिग्री रहा। हरनौत देहरादून से भी ज्यादा सर्द रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को पटना, गया, नालंदा शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, आरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में बारिश होने के आसार हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided