लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Loksabha Election Third Phase) में बिहार की 5 सीटों झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल और अररिया पर वोटिंग जारी है। यहां वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में खसा उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्र में 01:00 बजे तक संपन्न हुए मतदान के अनुसार 36.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं अगर अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों की बात करें तो सुपौल में 38.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं अररिया में 37.09% मतदान संपन्न हुआ। खगड़िया में 36.02 प्रतिशत तो मधेपुरा में 36.84% और झंझारपुर में 34.94 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा दर्ज किया गया है। सबसे अधिक सुपौल और सबसे कम झंझारपुर में मतदान हुए हैं।
बता दें कि इससे पहले हुए दो चरणों में मतदान का प्रतिशत अच्छा नहीं रहा है। वहीं मौसम के तेवर इस फेज के चुनाव के दौरान थोड़े नरम हैं, जिससे मतदाताओं को भी राहत महसूस हो रही है और बढ़-चढ़कर वो लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं।