[Team Insider]: बिहार में एक दिन में कोरोना संक्रमण (corona infection) 86 प्रतिशत बढ़ गया। बुधवार को 1659 नए मरीज मिले। इनमें से राजधानी पटना (Patna) के 1015 हैं। इससे पहले 28 मई को 1785 पॉजिटिव केस आए थे। इस हिसाब में सूबे में एक दिन में संक्रमण 86 प्रतिशत बढ़ गया। सात महीने के बाद मरीजों की संख्या एक हजार पार हुई है। राहत की बात है कि 98 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में ही ठीक हो जा रहे हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने होम आइसोलेशन की अवधि 10 दिनों से घटाकर सात दिन कर दी गई है। विभाग का कहना है कि मरीज सातवें दिन बिना टेस्ट कराए खुद को स्वस्थ घोषित कर सकता है। इस दौरान उसे लगातार तीन दिनों से बुखार या खांसी न हो।
पटना में 41 और डॉक्टर पॉजिटिव, कुल 229 संक्रमित
पटना में डॉक्टरों में संक्रमण काफी फैल गया है। बुधवार को 41 और डॉक्टर संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही कुल संक्रमित डॉक्टर 229 हो गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) भी पॉजिटिव हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (pratyay amrit) ने बताया कि कोरोना मरीज 3 से 5 दिनों में ठीक हो जा रहे हैं। अब तक 63 लोग ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इन्होंने कहा कि 60 से अधिक उम्र के मरीज अपना ऑक्सीजन लेवल देखते रहें।