बिहार में शराबबंदी है पर आए दिन शराबमाफियाओं के नए-नए कारनामें सामने आते रहते है। शराबमाफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वो उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्स नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थानाक्षेत्र के राजीपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारियों पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान उनपर गाँव वालों ने हमला कर दिया। जिसमें दरोगा अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी गए हैं।
शराबी की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण
दरअसल राजीपुर गांव में शराब कारोबारियों को लेकर पुलिस को सुचना मिली थी। जिसके आधार पर उत्पाद विभाग की टीम गाँव में छपेमारी करने के लिए पहुंची थी। उन्होंने शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम का विरोध करना शुरू किया। बाद भी ग्रामीणों ने पूरी टीम पर हमला कर दिया। जिसमें दरोगा का सर फट गया वही कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। दरोगा सहित घायल पुलिसकर्मियों को अनुमादल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।