पश्चिम चंपारण के बगहा 1 प्रखंड के बांसगांव परसौनी मध्य विद्यालय में सोमवार को 171 बच्चे एकसाथ बीमार हो गए। आरोप है कि मिड डे मील खाने के बाद ये 171 बच्चे बीमार हो गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोजन के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द शुरू हो गया। कई बच्चों को चक्कर आने लगे। एक साथ इतने बच्चों के बीमार होने से स्कूल में अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और बच्चों को लेकर बगहा अनुमंडल अस्पताल और रामनगर पीएचसी पहुंचे।
बीमार बच्चों में से 96 बच्चों को बगहा अनुमंडल अस्पताल व 75 को रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर कक्षा छह के अजीत कुमार, सातवीं के मंजीत कुमार व राजकुमार राम, चौथी के संदीप कुमार राम व आठवीं के उत्तम कुमार को जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया है। वहीं, ठीक होने वाले अधिकतर बच्चों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।