बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द की करने की मांग को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज (रविवार, 12 जनवरी) बिहार बंद बुलाया है। उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है। इसका असर अब बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा पटना में भी देखने को मिल रहा है।
पप्पू यादव के द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए पटना की सड़कों पर उनके समर्थक उतरे हैं। अशोक राजपथ, इनकम टैक्स गोलंबर और इनकमटैक्स गोलंबर पर बंद कराने के लिए समर्थक उतरे हैं।
प्रगति यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी पहुंचे… कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
खुद पप्पू यादव भी बिहार बंद कराने पटना की सड़कों पर उतर गए हैं। पप्पू यादव ने रामनामी चादर ओढ़ी है और हाथ में गुलाब लिए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जनता का राम नाम सत्य कर दिया है, अब हम लोग सरकार का राम नाम सत्य करने उतरे हैं। वहीं बीपीएससी द्वारा सभी आंदोलनकारियों को भेजे जा रहे नोटिस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग कोर्ट जाएंगे।