बिहार विधानमंडल बजट सत्र का आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। ये सत्र 5 अप्रैल तक चलेगा। सत्र की शुरुआत नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के संबोधन से होगा। लेकिन इससे पहले जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो भाजपा की तरफ से उनके विरोध में नारेबाजी की गई। वही माले की तरफ से भी विधानसभा के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते दिखे। माले द्वारा अडानी के मुद्दे पर भाजपा के विरोध में नारेबाजी की गई।
“हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर खामोशी क्यों?”
एक ओर भाजपा वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। नीतीश कुमार के विधानसभा परिसर में पहुँचते ही ये नारेबाजी ओर तेज हो गई। हालांकि नीतीश कुमार ने इस नारेबाजी को नजरंदाज करते हुए विधानसभा के नादर चले गए। वहीं माले नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शन किया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवल खड़े किए गए । माले नेताओं ने अपने हठ में तख्तियां ली हुई थी। जिसमें “हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर खामोशी क्यों? नरेंद्र मोदी जवाब दो!”, “2023 में अडानी गिरा, 2024 में मोदी गिरेगा जैसे नारे” जैसे नारे लिखे हुए हैं।