बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी समझ रहे हैं कि उनका जनाधार खिसक रहा है इसलिए अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में जितनी तरजीह हिंदुओं को मिली उतनी ही मुसलमान को भी मिली है। जहां तक बदायूं की घटना का सवाल है तो जिनकी निर्मम हत्या की गई है सरकार उनके प्रति संवेदनशील है और निश्चित रूप से जांचोंप्रांत उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी आदित्यनाथ की सरकार में कभी भी अपराधियों को खुली छूट नहीं दी गई है और इस मामले में भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि बदायूं में दो बच्चों आयुष और आहान की मंगलवार शाम हत्या की गई है। इनमें एक की उम्र 11 और दूसरे की छह साल थी। वहीं एक बच्चा पीयूष किसी तरह अपनी जान बचा सका था। पिता विनोद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। साजिद और जावेद नाम पर हत्या का आरोप लगा है। आरोपियों में से एक साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया वहीं एक आरोपी जावेद फरार है। इसके बाद आगजनी और बवाल की घटनाएं होनी लगी थी। सीएम योगी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग की थी।
वहीं उन्होंने बेगूसराय में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां पर रिफाइनरी फर्टिलाइजर थर्मल जैसी संस्थाएं हैं इससे कुछ न कुछ प्रदूषण होना स्वाभाविक है लेकिन जिस तरह से प्रदूषण का आंकड़ा बढ़ा है वह चिंता का विषय है और इसमें एक बड़े पहल की आवश्यकता है।