बिहार के बेगूसराय में बाल सुधार गृह से पांच बच्चे सोमवार की तड़के सुबह भाग निकले। हालांकि, पांचों बच्चों को पुलिस ने सुधार गृह से पांच किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया। सभी बच्चे पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर शौचालय के एस्बेस्टस पर उतरे और वहां से कूदकर पीछे वाले खेत से भाग निकले। वहां से सभी पन्हास चौक पहुंचे, जहां से एक रजौड़ा की ओर और चार बच्चे एनएच की ओर भाग गए थे।
सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह में सूचना मिली कि बालगृह से पांच बच्चे निकले हैं। सूचना मिलते ही तुरंत पूरे जिला को अलर्ट किया गया। इसके बाद, डायल- 112 की टीम ने एनएच पास से बच्चों को बरामद कर लिया। डीएसपी ने आगे बताया कि एक बच्चे को रजौड़ा से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे पीछे के रास्ते छत से उतरकर फरार हो गए थे। यहां प्राइवेट सुरक्षाकर्मी रहते हैं। चार बच्चे सीडब्ल्यूसी खगड़िया और एक सीडब्ल्यूसी शेखपुरा से आया था।
सावन के दूसरे सोमवारी को बड़ा हादसा… अजगैबीनाथ गंगा घाट में दो छात्र डूबे, एक ने तैरकर बचाई जान
इसमें तीन बच्चे लावारिस हैं और एक बच्चा नेपाल का है, जिसे मोबाइल चोरी में अरेस्ट किया गया था। एक बच्चे के माता-पिता मोबाइल चोरी केस को लेकर जेल में बंद हैं, इसलिए उसे यहां रखा गया है। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया नाइट गार्ड की लापरवाही सामने आई है। उसी समय सूचना मिलती तो बच्चों को तुरंत रिकवर कर लिया जाता। सदर एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। किसी का एड्रेस नहीं मिल रहा है तो किसी के परिजन नहीं आ रहे हैं। इसी से निराश होकर वह भाग गए थे। सभी को सकुशल बरामद कर लिया गया है।