बिहार सरकार जीविका दीदियों को कई तरह का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बना रही है। जीविका दीदी अब सिर्फ घरेलू स्वरोजगार ही नहीं करेंगी, बल्कि ड्रोन उड़ाने के साथ-साथ ट्रेन और हवाई जहाज का टिकट भी काटेंगी। होटल भी बुक करेगी और लिथियम बैटरी भी बनाएंगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्वोत्तर भारत के पहले लिथियम बैट्री प्लांट का बेगूसराय में शिलान्यास किया। इसके साथ ही इज माय ट्रीप के पायलट प्रोजेक्ट की भी शुरूआत की।
सरकार के साथ 5 मार्च को एमओयू पर सिग्नेचर के बाद देश के 10 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इज माय ट्रीप के बुकिंग की कमान जीविका दीदी को दी जा रही है। बिहार में सिर्फ बेगूसराय जिले का चयन किया गया है। इस दौरान दो जीविका दीदी को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और इज माय ट्रीप के वाइस प्रेसिडेंट ने कंप्यूटर दिया।
4 हजार रुपए सैलरी और कमीशन भी दी जाएगी
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने बताया कि बेगूसराय में जीविका दीदियों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाओं पर सरकार काम कर रही है। जीविका दीदी अब बेगूसराय में इज माय ट्रिप के माध्यम से टिकट काटने का भी काम करेगी। कंपनी के द्वारा जीविका दीदी को 4 हजार रुपए सैलरी और कमीशन भी दी जाएगी।
केके पाठक से ग्रामीणों ने की शिकायत, डायट केंद्र में फैली गंदगी देख संचालक पर लगाया जुर्माना
गिरिराज सिंह ने कहा कि इज माय ट्रीप दीदियों को प्रशिक्षण और टेक्निकल सपोर्ट भी देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार जीविका दीदी की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। लखपति दीदी बनाने की योजना पर काम चल रहा है। पूर्वोत्तर भारत का पहला लिथियम बैट्री निर्माण का प्लांट बेगूसराय में लग रहा है, जो पूरी तरह से जीविका दीदी के हाथ में होगी। बेगूसराय में एक सौ जीविका दीदी को ड्रोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी गई है।
एक सौ जीविका दीदी को ड्रोन ऑपरेट करने की दी गई ट्रेनिंग
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जीविका दीदी के उन्नति के लिए लगातार काम कर रही है और उसके तहत कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही जीविका दीदी के लिए घरेलू रोजगार भी दिया जा रहा है, जिसमें लिज्जत पापड़ की तरह जीविका दीदी दीदी पापड़ का निर्माण भी करेगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। बेगूसराय की दीदी भी बड़े शहरों की तर्ज पर हर वह काम करेगी, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा।