बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना में पति, पत्नी और पुत्री की गला काटकर हत्या कर दी गई। एक पुत्र की हालात नाजुक है, जबकि एक बेटा किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रशीदपुर चिरंजीवीपुर वार्ड नंबर 12 की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि संजीवन महतो अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे, तभी सोई अवस्था में अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से पति-पत्नी एक दो बच्चों की गर्दन काट दी, तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चे की हालत नाज़ुक है। मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
रैपिडो चालक और डीलीवरी ब्वाय ने मिलकर किया बच्चे का अपहरण, जानें पूरी रिपोर्ट
ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि अपराधियों ने एसिड भी सभी लोगों के शरीर पर डाला है।