जैसे-जैसे दूसरे चरण का चुनाव (Loksabha Election Second Phase) नजदीक आता जा रहा है सभी राजनीतिक दल के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं, कहीं रोड शो कर रहे हैं तो कहीं जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी जदयू के नेता अजय मंडल को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भी पीछे नहीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री की यह तीन दिन के अंदर भागलपुर में तीसरी जनसभा है।
लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा
सभा में मुख्यमंत्री नतीश कुमार ने इंडी महागठबंधन और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनो पति-पत्नी लालू और राबड़ी ने मिलकर बिहार पर सालों तक शासन किया। पहले पति सीएम बने और जब वह हट गए तो पत्नी को सीएम बना दिया। आजकल बेटा बेटी सबको लगा दिया है लेकिन एनडीए को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
लालू जी का जीवन ही परिवार के लिए समर्पित : सम्राट चौधरी
वही मुख्यमंत्री ने आम आवाम से कहा कि जिसने जनता के लिए अभी तक कुछ काम नहीं किया उसको वोट कीजिएगा या एनडीए के लिए ? उन्होंने आवाज बुलंद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अजय मंडल के लिए भीड़ से नारे लगवाए। बता दें कि कांग्रेस से अजीत शर्मा और जदयू से अजय कुमार मंडल के बीच यहां टक्कर होनी है। दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है। इसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीटें शामिल हैं। इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है।