बिहार के भागलपुर से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड स्थित गंगा नदी जहाज घाट पर कुछ युवक गंगा नहाने पहुंचे थे। जहां 4 लोगों की डूबने से उनकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह ये सभी गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे तभी हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने समय रहते बैरिकेड नहीं किया, जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया।
बताया जाता है कि भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर 11 दोस्तों की टोली एक साथ नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान एक दोस्त डूबने लगा. तभी बाकी दोस्त उसे बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए। पानी की धार इतनी तेज थी कि सभी बह गए। हालांकि, लड़को को डूबता देख स्थानीय लोगों ने इनमें से 7 को बचा लिया गया, जबकि 4 की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन मृत बच्चों के शव को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम एक की खोजबीन कर रही है।
सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले पर दुख जताते हुए, भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड स्थित गंगा नदी जहाज घाट पर डूबने से 4 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना बेहद दुखद है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।