दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी के लिए रोड शो और जनसभा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में तीसरी बार भागलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने निश्चय रथ पर सवार होकर रोड शो किया। मुख्यमंत्री के साथ जदयू प्रत्याशी अजय मंडल, गोपाल मंडल बुलो मंडल भी नजर आये।
तेजस्वी का तंज… पीएम मोदी के मुंह से रोजगार और अमन-भाईचारे की बात सुनना असंभव है
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी चौक-चौराहों पर फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया। शहर के हवाई अड्डा मैदान से मुख्यमंत्री का काफिला निकलने के साथ ही एनडीए कार्यकर्ताओं और लोगों की भारी भीड़ मुख्यमंत्री के निश्चय बस के पीछे उमड़ पड़ी।
बिहार में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है। इसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीटें शामिल हैं। इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। दलों के हिसाब से देखें तो इस चरण में एनडीए की ओर से सभी सीटों पर जदयू के उम्मीदवार हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से तीन सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर राजद के उम्मीदवार हैं।