भागलपुर में शनिवार 20 अप्रैल को सैंडिस कंपाउंड मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा (Congress Candidate Ajit Sharma) के पक्ष में महागठबंधन की रैली आयोजित की गयी। इस रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संबोधित किया। उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे। राहुल गांधी के अलावा तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी ने भी जनता को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लिया।जबकि मुकेश सहनी ने रोजगार और संविधान का जिक्र करके पीएम मोदी पर निशाना साधा।
तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है। जहां हमलोग युवाओं को कलम देने का काम कर रहे हैं, तो वो (BJP) युवाओं को तलवार देने का काम कर रहे हैं। दूसरे फेज में होने वाले पांचों सीट पर भी महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि मंच से राहुल गांधी ने मुद्दों पर बात कही है। भाजपा ने हमेशा देश को समाज को बांटने का काम किया।
यह चुनाव नहीं, आजादी की लड़ाई है : मुकेश सहनी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने कहा कि यह चुनाव नहीं आजादी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान बना कर दिया, उस संविधान को बदलने की बात करती है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गये हैं और तीसरी बार मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में 18 साल में नौकरी में जाइए और 22 साल में रिटारयर्ड हो जाइये।