भागलपुर के लोगों को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का लंबे समय से इंतजार था जो आज पूरा हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर यहां केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, ललन पासवान, मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद थे।
भागलपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 से रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, भागलपुर सांसद अजय मंडल सहित कई विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन को देखने के लिए भागलपुर सहित आसपास के जिलों से लोग आए थे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही थी। यह ट्रेन भागलपुर से खुलकर हावड़ा तक जाएगी हालांकि ट्रेन का बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होगा। आपको बता दें कि 13 सितंबर को इस ट्रेन का ट्रायल हुआ था।
इस अवसर पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि देश में 108 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो चुका है और इसी कड़ी में आज भागलपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेने जुड़ गयी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आरंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंग प्रदेश की धरती भागलपुर को एक तीव्र, आरामदायक और अत्याधुनिक यात्रा वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है।
पीएम के प्रोग्राम से सीएम ने बनाई दूरी, रेल उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए हेमंत सोरेन
आज़ से भागलपुर -हावड़ा ट्रेन के चालू होने से अंग एवं सिल्क नगरी भागलपुर की व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इसके अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरु होगा। भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों से इस ट्रेन का परिचालन शुरु किया जाएगा, जिससे बिहार के आमलोगों को काफी सहूलियत होगी। रेल के मामले में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।