बिहार में शनिवार की देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। सूबे का विकास आयुक्त 1989 बैच के आईएएस विवेक कुमार सिंह को बनाया गया। पूर्व में यह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव पद पर कार्यरत थे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अब ब्रजेश संभालेंगे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
सामान्य प्रशासन विभाग ने 1989 बैच के आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को उद्योग विभाग के मुख्य सचिव पद से ट्रांसफर कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी है। यहां ब्रजेश अपर मुख्य सचिव पद पर कार्य करेंगे। संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। जबकि 1993 बैच के आईएएस संदीप पौण्डरीक को उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। पहले यह समाज कल्याण विभाग में प्रधान सचिव थे। इसके अलावा योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद के परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे। अब इन्हें बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) के प्रबंध निदेशक का प्रभार मिला है।
विनय कुमार को मिली नई जिम्मेदारी
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एवं बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, बिहार विकास मिशन के निदेशक विनय कुमार को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। विनय 1999 बैच के आईएएस हैं। ये बिहार राज्य योजना पर्षद के परियोजना निदेशक और बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। जबकि बिहार विकास मिशन के निदेशक पद से मुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अनुपम कुमार को बिहार विकास मिशन का निदेशक नियुक्त किया गया है। यह 2003 बैच के आईएएस हैं।
दयानिधान पांडेय बने भागलपुर-मुंगेर के कमिश्नर
2006 बैच के आईएएस एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय को भागलपुर का कमिश्नर बनाया गया है। यह मुंगेर कमिश्नर के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। इस संबंध में सरकार के अवर सचिव कन्हैया लाल साह ने राज्यपाल के आदेश से पत्र जारी किया है।