एनडीए (NDA) में मुकेश सहनी अपने बयानों से गठबंधन को हमेशा मुश्किल में डाल देते हैं। बार बार वीआईपी प्रमुख सरकार गिराने की धमकी तक दे चुके हैं। यूपी के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी पार्टी बीजेपी से अलग चुनाव लड़ रही है। वहीं मुकेश सहनी बीजेपी को हराने का दावा करते नजर आ रहे हैं। यूपी में वहीं एक सीट पर उन्होंने जदयू उम्मीदवार को भी समर्थन दिया है।
नसीहत भी दे चुकी है
ऐसे में VIP सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी और बीजेपी सांसद अजय निषाद के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है। एक दूसरे पर दोनों नेता हमेशा से आरोप लगाते रहते हैं। बीजेपी हाईकमान ने अपने नेताओं को नसीहत भी दे चुकी है कि किसी भी अर्नगल बयान देने से बचें। नसीहत मिलने के बाद भी बीजेपी सांसद अजय निषाद चुप बैठने को को तैयार नहीं हैं। वहीं एक बार फिर अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर निशाना साधा है।
बुद्धि मारी गई है
अजय निषाद ने तो यहां तक कहा दिया कि मुकेश सहनी की बुद्धि मारी गई है। बीजेपी सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मति मारी गई है। मंत्री कटाक्ष करते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि इसलिए ऐसा कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी को गठबंधन से आराम से उनको हटाया जा सकता है। बीजेपी सांसद ने कहा कि किसी को अगर भ्रम है कि कंकड फेंकने से दीवार खड़ी हो जाएगी तो ऐसा नहीं होने वाला है। वही उन्होंने कहा कि 10 मार्च को योगी आदित्यनाथ की सरकार 300 से ज्यादा सीट लाकर दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।
इस्तीफा देने की बात
गौरतलब है कि हाल फिलहाल में ही पटना में एनडीए (NDA) के सारे विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात तक कह दी थी। हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वीआईपी पार्टी मजबूती के साथ NDA के साथ खड़ी है। एनडीए की सरकार मजबूती के साथ चल रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। हां ये बात सही है कि जब से हमने अतिपिछड़ा को 15 परसेंट आरक्षण बढ़ाने का मांग किया है तब से कुछ राजनीतिक पार्टी के नेताओं में समस्या बढ़ गया है।