बिहार में राजनीतिक परिवर्तन के बाद BJP में मंथन जारी है। बीते दिन 16 अगस्त को जहाँ एक ओर बिहार में महागठबंधन सरकार के नए मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। वहीं दूसरी तरफ बिहार BJP के नेताओं के साथ आलाकमा की बैठक दिल्ली में चल रही है। इस बैठक में BJP के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समते बिहार BJP के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक ने बिहार में आने वाले दिनों में BJP के रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
BJP को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
दिल्ली में आलाकमान के साथ हुई बिहार BJP नेताओं की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा की गई । बता दें कि सितंबर महीने में बिहार में BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कार्यकल समाप्त हो रहा है। इस कारण सितंबर महीने में ही नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि नए अध्यक्ष का चुनाव जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी चर्चा
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद BJP विपक्ष की भूमिका में आ गई है। अब इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि BJP की तरफ से नेता प्रतिपक्ष पद के लिए किसे चुना जाएगा। कल हुई बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई है। और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।