केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुजफ्फरपुर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो हैट्रिक टी शर्ट लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन के दौरान नित्यानंद राय ने कहा की परिवारवाद , भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण के कारण देश को काफी नुकसान हुआ है।
इसके बाद नित्यानंद रराय ने पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से कर दी। उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने जिस 21 वीं सदी को लेकर भविष्यवाणी की थी वह भविष्यवाणी पूरी नहीं होती यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नही होते। नित्यानंद राय ने कहा की एक नरेंद्र ने भविष्यवाणी की थी और उसे पूरा कर रहे हैं दूसरा नरेंद्र।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब विवेकानंद विदेश की धरती पर गए थे तब उनसे एक विदेशी ने पूछा था की क्या तुम उस देश के सन्यासी हो जो भूखा है ,नंगा है, अशिक्षित है तो विवेकानंद ने कहा था की मैं अपने देश को 21 वीं सदी में देख रहा हूं जो न तो भूखा है , न नंगा है और न ही अशिक्षित है , न तो बेबस है और न ही बेघर है। नित्यानंद राय ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो भारत आज त्रासदी, गरीबी, बेबसी और परिवारवाद से मुक्त नहीं होता। अब देश का बच्चा-बच्चा पीएम मोदी को पसंद करता है।