बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आज, 3 अप्रैल से मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में अपने प्राप्त नंबरों से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं। वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्क्रूटनी के जरिए करा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को बीएसईबी के ओर से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
वहीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी छात्र आज 3 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। BSEB कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट बाद में जारी करेगा। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रति पेपर 120 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था और कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस वर्ष मैट्रिक में कुल 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी 5,24,965 द्वितीय श्रेणी और 3,80,732 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की है। इस बार मैट्रिक के रिजल्ट ने पिछले 8 सालों का रिकाॅर्ड तोड़ा था और सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया गया था।
मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक राज्य भर में 1500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी।इस बार भी बिहार बोर्ड ने अन्य राज्यों से पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया गया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक हुई थी। बीएसईबी ने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन भी अन्य राज्यों से पहले किया था।