बिहार में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से प्रेस कांफ्रेस कर रिजल्ट का ऐलान किया गया। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। इसेक साथ ही समिति द्वारा इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader व कुछ राशि देने की बात कही गई है।
लैपटॉप के साथ प्राइज मनी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के तीनों संकाय यथा – वाणिज्य, कला एवं विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रूपये, एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दी जाएगी। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रूपये, एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जाना है। तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रूपये, एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जायेगा।
इसके साथ ही अतिरिक्त इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीनों संकायों में चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रूपया एवं एक- एक लैपटॉप प्रदान किया जायेगा। बता दें कि आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय मिलाकर कुल 13 साल 4 हजार 586 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें 10 लाख 91 हजार 941 स्टूडेंट पास हुए हैं। तीनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही हैं।