बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की डेट की जानकारी जल्द दी जाएगी। बोर्ड द्वारा 18 मार्च यानी की सोमवार आज एक प्रेस रीलीज जारी करेगा। इसमें रिजल्ट के ऑउट होने की डेट जारी की जाएगी। इसके लिए सभी स्टूडेंट्स की निगाहें इस प्रेस रीलीज पर है। बता दें कि कुछ सालों से बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट दोपहर के समय ही ऑउट होता है। ऐसे में स्टूडेंट्स को उम्मीद है की इस बारी भी रिजल्ट दोपहर में ही ऑउट होगा।
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा का इंतजार 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों कर रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड पैटर्न पर आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही इसी सप्ताह के दौरान कर दी जाएगी। समिति द्वारा इंटर परीक्षाफल की घोषणा की तिथि और समय की जानकारी एक विज्ञप्ति (जारी करके दी जाएगी।
बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं यानि कि इंटर का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 मार्च को जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट का ऐलान जल्द जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। रिजल्ट का लिंक एक्टिव होते ही छात्र अपना पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे।