BSEB ने मैट्रिक की परीक्षा से पहले एक और बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए समिति द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड के नए आदेश के अनुआर अब मैट्रिक की परिख्सा देने जा रहे परीक्षार्थियों को केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। अगर छात्र दिए गए समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचते है तो उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी। हालाँकि पूर्व में केन्द्रों पर एंट्री का समय परीक्षा के 10 मिनट पहले तक था। जिसे अब बदल दिया गया है।
आधे घंटे पहले केंद्र पर एंट्री का समय
बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 14 से शुरू होने वाली है जो 22 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के स्टार्ट होने से पहले ही समिति द्वारा नया फरमान जारी किया गया है। नए फरमान के मुताबिक मैट्रिक का एग्जाम सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 9.30 बजे से शुरू होगी। वही दोपहर की शिफ्ट यानि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 1.45 बजे से शुरू होगी। पहले शिफ्ट के परीक्षा के लिये केंद्र पर एंट्री का समय 9:00 बजे किया गया है। निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र पर कोई एंट्री नहीं होगी। वही दुसरे शिफ्ट के परीक्षा के एंट्री का समय 1.15 है। इस समय के बाद आने वाले परिक्षत्रियों को एंट्री नहीं मिलेगी। हालाँकि पहले सुबह की शिफ्ट की परीक्षा के लिए गेट बंद होने का समय 9.20 बजे था।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रवेश पर रोक
समिति का असल उद्देश्य है कि यह परीक्षा काफी शांतिपूर्ण तरीके से बीते। समिति के आदेश के अनुसार किसी भी कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच या मैगनेटिक वॉच पहनकर आने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी सिर्फ सुई वाली घड़ी पहनकर इग्जाम सेंटर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर कोई परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक, स्मार्ट या मैगनेटिक वॉच पहनकर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया तो उसे निष्कासित किया जा सकता है।