बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 में होंगी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी डेटशीट जारी नहीं की है। बिहार बोर्ड ने हाल ही में मैट्रिक और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए डमी एडमिट कार्ड रिलीज किए हैं, छात्र बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2025 http://secondary.biharboardonline.com से और इंटरमीडिएट डमी एडमिट कार्ड seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बीएसईबी डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है, कयोंकि बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटरमीडिएट डमी एडमिट कार्ड 2025 में कोई भी गलती होने पर उसे ठीक करवा सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती होने पर 5 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन सुधार करवाया जा सकता है, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि ‘स्कूल के प्रिंसिपल वेबसाइट से डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे> अगर किसी स्टूडेंट के डमी प्रवेश पत्र में कोई गलती होगी तो उसे स्कूल प्रिंसिपल के जरिए 5 दिसंबर तक ठीक करवा सकते हैं। स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी पर भी डमी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी गई है।’