Bihar Board Inter Result Live : बिहार बोर्ड पिछले कुछ सालों में इस कदर बदला है कि इसका अमूमन हर सार्वजनिक कार्य टाइमटेबल के अनुसार होता है। बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से लेने वाला था तो इसकी घोषणा 13 दिसंबर को ही हो गई। पूरा शेड्यूल प्रकाशित हो गया। परीक्षा शुरू होने से पहले कॉपियों की जांच, टैबुलेशन, मार्क्स फिलिंग से लेकर पूरी प्रक्रिया का शेड्यूल बिहार बोर्ड ने तय रखी थी। लेकिन रिजल्ट की डेट पर बिहार बोर्ड प्रशासन ने ऐसा हौव्वा बना रखा है, जैसे ये कोई इंटरनेशनल टॉप सीक्रेट है।
पहली बार बोले तेजस्वी – नहीं बनना है CM, नीतीश कुमार के अंडर में काम करते रहेंगे
हर दिन रिजल्ट का इंतजार
इंटर की परीक्षाएं बिहार बोर्ड ने 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की। इसके बाद 23 फरवरी को सभी उन शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्रों पर हाजिरी लगाने को कहा गया, जिन्हें इंटर के कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में शामिल होना था। 24 फरवरी से बिहार बोर्ड प्रशासन ने कॉपियों के मूल्यांकन का शेड्यूल तय किया था।
पांच मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन
बोर्ड प्रशासन ने पांच मार्च तक इंटर के कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर लेने का निर्णय लिया। इसके लिए 123 केंद्र बनाये गए। साथ ही कुल 20,427 प्रधान परीक्षक व सहायक परीक्षक लगाए गए। 10,302 MPP की नियुक्ति हुई और 1599 चेकर-मेकर की नियुक्ति हुई। इंटर में 69,44,777 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है।
रिजल्ट को लेकर हौव्वा
पूरी प्रक्रिया बोर्ड प्रशासन ने तय शेड्यूल से की है। लेकिन रिजल्ट का शेड्यूल बोर्ड प्रशासन तय ही नहीं कर पा रहा है। हर दिन यह अफवाह उड़ती है कि बोर्ड प्रशासन आज रिजल्ट जारी कर देगा। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। विद्यार्थियों को अभी भी रिजल्ट का इंतजार है।