बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि रिजल्ट 31 मार्च के पहले ही जारी होगा। अब लगभग यह तय हो चुका है कि रिजल्ट हर हाल में मार्च माह में ही जारी हो जाएगा। हालांकि बोर्ड प्रशासन ने अपनी ओर से इस मामले में सस्पेंस का माहौल बनाया हुआ है। कोई तय तिथि जारी नहीं की जा रही है।
29 को रिजल्ट जारी करने की थी संभावना
बोर्ड प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए यह लग रहा था कि इस बार रिजल्ट 29 मार्च को जारी किया जा सकता है। संभावना थी कि इसको लेकर बोर्ड प्रशासन शेड्यूल जारी कर देगा। लेकिन बुधवार को अब इसके जारी होने की उम्मीद कम है।
31 मार्च को जारी होगा रिजल्ट!
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अब 31 मार्च को जारी होने की उम्मीद है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में शिक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि रिजल्ट 30 मार्च को रामनवमी के कारण जारी नहीं होगा। इसलिए रिजल्ट अब 31 मार्च को जारी किया जाएगा। हालांकि बोर्ड प्रशासन अभी तक इस मामले में शांत ही है। वहां से कोई आधिकारिक सूचना प्रसारित नहीं की गई है।