Bihar Board Matric Result :बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार भी लगातार दूसरे साल 31 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।
मोबाइल से ऐसे चेक करें मैट्रिक का रिजल्ट
- रिजल्ट के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉगिन करें
- होम पेज पर Matric Annual Exam 2023 Result लिंक पर क्लिक करें
- रोल कोड व रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
- रिजल्ट अब आपके मोबाइल पर दिखेगा जिसका स्क्रीनशॉट ले लें या रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट कराकर रख लें
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट
- कुल परीक्षार्थी : 16,10,657
- सफल परीक्षार्थी : 13,05,203
- फर्स्ट डिविजन : 4,74,615
- सेकेंड डिविजन : 5,11,623
- थर्ड डिविजन : 2,99,518
- पास कैटेगरी : 19,447
2022 में ऐसा रहा था रिजल्ट
- फर्स्ट डिविजन : कुल 4,24,597 परीक्षार्थी, लड़कों की संख्या 2,54,482 और लड़कियों की संख्या 1,70,115
- सेकंड डिविजन : कुल 5,10,411 परीक्षार्थी, लड़कों की संख्या 2,63,553 और लड़कियों की संख्या 1,89,669
- थर्ड डिविजन : कुल 3,47,637 परीक्षार्थी, लड़कों की संख्या 1,57,968 और लड़कियों की संख्या 1,89,669
पांचवे साल सबसे पहले रिजल्ट
बिहार बोर्ड प्रशासन ने पिछले वर्ष भी 31 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया था। जबकि उससे पहले 2021 में बिहार बोर्ड ने 05 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया था। तब भी बिहार बोर्ड का ही रिजल्ट सबसे पहले जारी हुआ था। 2018 में मैट्रिक का रिजल्ट 02 जून को जारी हुआ था। लेकिन उसके बाद से दो बार अप्रैल में, दो बार मार्च में और एक बार मई माह में रिजल्ट जारी किया है। इस बार लगातार यह पांचवा साल है, जब बिहार बोर्ड ने देश भर में सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।
बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट पिछले पांच सालों की तिथि
- 2023 : 31 मार्च
- 2022 : 31 मार्च
- 2021 : 05 अप्रैल
- 2020 : 26 मई
- 2019 : 6 अप्रैल
- 2018 : 02 जून