बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की। इंटर की तरह मैट्रिक में भी लड़कों ने टॉप में जगह बनाई है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 82.91% विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा बरकरार रहा।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बताया कि पूर्णिया के शिवांकर प्रदेश टॉपर हैं, जबकि समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर हैं। थर्ड टॉपर जमुई के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, सारण की पलक कुमारी और वैशाली की साजिया परवीन हैं। इस बार 4 लाख से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जबकि पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन।
यहाँ देखें टॉपर लिस्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से 23 फरवरी, 2024 तक 38 जिलों के 1,585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बिहार कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 8,22,587 छात्रों और 8,72,194 छात्राओं सहित 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, bsebmatric.org, biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।