बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा (Matric Exam) आज से शुरू हो गई है। पूरे राज्य में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 16 लाख 94 हजार 781 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। इसमें 8 लाख 22 हजार 587 छात्र और 8 लाख 72 हजार 194 छात्राएं हैं। परीक्षा में जूते-मौजे पहनकर हॉल में जाने की अनुमति नहीं है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना है। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी की एंट्री नहीं होगी।
गहन तलाशी के बाद ही हॉल में प्रवेश
केंद्र पर गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थी हॉल में प्रवेश करेंगे। इसे लेकर केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित केंद्रों पर महिला केंद्राधीक्षक और महिला वीक्षक होंगी। हॉल में प्रवेश के समय सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षार्थियों के पास कोई अनधिकृत कागजात या गैजेट्स नहीं है।
पटना में 70 केंद्र, 70 मजिस्ट्रेट नियुक्त
पटना में 75 हजार 850 परीक्षार्थियों के लिए 70 परीक्षा केंद्र हैं। पहली पाली की परीक्षा में 38187 (20,205 छात्राएं और 17,982 छात्र) और दूसरी पाली में 37663 परीक्षार्थी (20,159 छात्राएं और 17,504 छात्र) शामिल होंगे। विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट के साथ 500 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू की गई है।