बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सबसे पहले ले ली है। कॉपियों के जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस बीच बोर्ड प्रशासन ने 10वीं की आंसर-की भी जारी कर दिया है। यह आंसर-की ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए है। 10वीं की परीक्षा दे चुके सभी छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं biharboardonline.bihar.gov.in. पर लॉगिन कर आंसर-की चेक कर सकते हैं।
10 मार्च तक आपत्ति का मौका
बोर्ड प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षार्थियों को आंसर-की के आधार पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया है। परीक्षार्थी 10 मार्च 2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद अगर कोई अभ्यर्थी किसी आपत्ति के लिए आवेदन करेगा तो उसे नहीं माना जाएगा।
ऐसे चेक करेंगे आंसर की
- आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘Register Objection Matric Exam 2023’।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें।
- डिटेल्स सबमिट होते ही आंसर-की ओपन हो जाएगी।
- आंसर-की ओपन होने के बाद अभ्यर्थी चेक भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी।