बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का संचालन कर लिया है। देश भर में बिहार बोर्ड इस मामले में सबसे पहले है। अब बिहार बोर्ड रिजल्ट भी देश भर के सभी बोर्ड के मुकाबले जारी कर देगा। इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इंटर का मूल्यांकन 24 फरवरी से पांच मार्च तक चलेगा। जबकि मैट्रिक का मूल्यांकन एक से 12 मार्च तक होगा।
शत्रु बोले- गेमचेंजर होंगी ममता, गिरिराज ने दिया जवाब- पीएम पद पर वैकेंसी नहीं
मूल्यांकन की तैयारी
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि इंटर मूल्यांकन के लिए राज्य भर में 123 और मैट्रिक मूल्यांकन को 172 मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए राज्य भर में 20427 प्रधान और सह परीक्षक लगाए गए हैं। वहीं 10302 एमपीपी की नियुक्ति की गयी हैं। एमपीपी द्वारा मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका से अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर पर की जायेगी। इंटर में कुल 69,44,777 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा। जबकि मैट्रिक परीक्षा के कॉपियों के मूल्यांकन में कुल 96,63,774 उत्तरपुस्तिका की जांच होगी। इसके लिए 27006 प्रधान और सह परीक्षक लगाए गए हैं। वहीं 11785 एमपीपी की नियुक्ति की गई है।
मार्च में रिजल्ट
Bihar Board ने तय किया है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट मार्च महीने में ही घोषित किया जाएगा। वहीं मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।