बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने आज 10 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। परीक्षा में 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है। टॉप-10 में 51 विद्यार्थी हैं। इन टॉपर्स को बिहार सरकार की ओर से मेडल, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
स्टेट टॉपर को एक लाख रुपए नगद मिलेगा
टॉपर्स लिस्ट में पहला स्थान पाने वाले छात्र को 1 लाख रुपए, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। दूसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपए, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। तीसरा स्थान पाने वाले को 50 हजार रुपए, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। चौथे से 10वें तक स्थान पाने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए, 1-1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है।