बिहार में पिछले कुछ समय से निगरानी की टीम ने घूसखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक के बाद एक घूसखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। निगरानी की टीम द्वारा कार्रवाई का नया मामला सीतामढ़ी से सामने आया है। जहाँ ड्रग इंस्पेक्टर को निगरानी की टीम ने घुस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। घटना सीतामढ़ी शहर के पासवान चौक के पास की है। नविन कुमार नाम के एक ड्रग इंस्पेक्टर को उनके आवास से निगरानी की टीम ने 2 लाख रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा।
शराबबंदी पर नीतीश का ‘हठयोग’, बताया 90 प्रतिशत तक है सफल
शिकायत मिलने पर निगरानी ने की कार्रवाई
दरअसल ड्रग इंस्पेक्टर नविन कुमार ने दो दवा व्यवसायी से दुकान के भौतिक सत्यापन के लिए घूस की मांग की थी। जिसमें से एक दवा व्यवसायी का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है जिससे 75 हजार रुपये की मांग की गई थी। वहीं दूसरे दवा व्यवसायी का नाम विनोद कुमार है, जिससे 2 लाख रूपये घूस की डिमांड की गई थी। इसकी शिकायत व्यवसायियों ने निगातानी की टीम से की थी। जिसके आधार पर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर ड्रग इंस्पेक्टर नविन कुमार को घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल नविन कुमार के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी जारी है।