बिहार में एक बार फिर एक पुल धंस गया है। बीते 10 दिनों में यह चौथा पुल है, जो धंसा है। यह मामला किशनगंज जिले का है, जहां 13 साल पुराना पुल धंसा है। यह पुल मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया गया था। अब इस पुल के धंस जाने से हजारों लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। इससे पहले अररिया, पश्चिम चंपारण और सीवान जिले में भी पुल गिर चुके हैं।
‘गुलामी के प्रतीक चिन्ह को अपनाना चाहती है विपक्ष’, सेंगोल विवाद पर बोले सम्राट चौधरी
आपको बता दें कि किशनगंज में जो पुल धंसा है, वो किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड स्थित बांसबड़ी गांव के पास श्रवण चौक में नदी पर बना हुआ है। पुल के दोनों छोर पर अब बेरिकैडिंग कर आवागमन बंद कर दिया गया है। यह पुल 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा था, जिसे साल 2011 में बनाया गा था।
इससे पहले 18 जून अररिया में एक पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया। इसके बाद 23 जून को पश्चिम चंपारण जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए जा रहा एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया। इससे पहले 22 जून को सीवान के महाराजगंज में भी ऐसा ही हादसा हुआ और एक छोटा पुलिस गंडक नहर में समा गया।