बगहा से बेतिया जा रही यात्रियों से भरी बस पिपरिया कपास के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 35 लोग सवार थे। घटना में करीब एक दर्जन लोगों के जख्मी होने की खबर है। जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बता दें कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर दी। सूचना पर पहुंची बगहा की पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया।
संसद उद्घाटन मामला: सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज, याचिकाकर्ता को लगी फटकार
3 लोगों की हालत गंभीर
दरअसल बस बगहा से बेतिया जा रही थी। इसी दौरान पिपरिया के समीप बस की मेन पट्टी टूट गई। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिसमें 3 को छोड़ शेष को आंशिक चोटे आई है । नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी घायल यात्रियों की स्थिति ठीक है । इस घटना में 3 लोग ज्यादा जख्मी हुए हैं जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है। चौतरवा थाना क्षेत्र के निवासी अयोध्या साह की पत्नी धरोहर देवी, लगुनहा बंगाली टोला निवासी मानतीं देवी व मोतिहारी जिला के मनकारवा गांव के मुन्नी लाल साह को अधिक चोटे आई हैं । अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.के. बी. एन. सिह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है एवं उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।