लोकसभा चुनाव में टिकट काटने के बाद पूर्व सांसद और भाजपा नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) पहली बार बक्सर पहुंचे। पूर्व सांसद ने इस दौरान मंगलवार को एक प्रेस वार्ता कर कहा कि 72 साल की उम्र में चुनावी राजनीति से मैं संन्यास ले रहा हूं। इसलिए बक्सर संसदीय इलाके की जनता को नमन करते हुए पूरे शाहाबाद की तीन दिवसीय नमन यात्रा पर निकला हूं।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा समर्थित एनडीए की बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बाहरी प्रत्याशियों की जगह स्थानीय प्रत्याशी को मिलेगी प्राथमिकता। पूर्व सांसद श्री चौबे ने कहा कि देश आज जिस काल से गुजर रहा हैं जरूरत है राजनीतिक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मजबूती दिखाएं।
IPS काम्या मिश्रा की राजनीति में होगी एंट्री, जानें किस पार्टी से लड़ सकती चुनाव
बताते चलें कि बक्सर में लोकसभा चुनाव पूर्व भाजपा संगठन का अंदरुनी विवाद लोक सभा चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान भी जमकर देखने को मिला। वही विवाद इस बार पूर्व बक्सर सांसद के बक्सर आगमन पर देखने को मिला। बक्सर में पूर्व सांसद के नमन यात्रा के दौरान बक्सर जिले का वर्तमान जिला कमेटी पूरी तरह नदारद रहा। वहीं पुराने भाजपा के स्थानीय नेता पूर्व सांसद से मिलने तक नहीं पहुंचे। इस पूरे प्रकरण को देख कर ही पूर्व सांसद ने कहा कार्यकर्ताओं के मजबूती में ही बल है।